बहराइच में धूमधाम से मनाया गया योग दिवस


बहराइच 22 जून 2019 (संदीप त्रिवेदी). 21 जून अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर बहराइच जनपद की तहसील महसी में उपजिलाधिकारी एस.एन त्रिपाठी ने आर्ट ऑफ लिविंग के तत्वाधान में एक योगा शिविर आयोजित किया. जिसमें तहसीलदार राजेश वर्मा सहित तहसील के समस्त कर्मचारियों ने योग प्राणायाम और ध्यान कर तनाव मुक्त सुखद आनंद का अनुभव किया ।


 


उपजिलाधिकारी ने बताया योग से हमारा शरीर स्वस्थ व निरोगी रहता है, मन शांत रहता है और हम तनाव मुक्त रहते हैं इसलिए हम सभी को योग ध्यान प्राणायाम से ही अपनी दिनचर्या की शुरुआत करनी चाहिए जिससे हमारा जीवन खुशहाल व तनाव मुक्त हो,प्राणायाम से हमारे शरीर को एक नयी दिशा मिलती है और हमारे शरीर में ऊर्जा का प्रवाह होता है, शिविर के समापन में उपजिलाधिकारी ने सभी को प्रतिदिन भारतीय ऋषि मनीषियों की धरोहर योग करने व खुशहाल जीवन जीने की शपथ दिलाई । योगा शिविर में दि आर्ट ऑफ लिविंग के युवाचार्य अमर नाथ त्रिवेदी व संदीप त्रिवेदी ने योगाभ्यास कराया और योग ध्यान प्राणायाम से होने वाले लाभ बताए ध्यान से शांत मन व एकाग्रता के साथ मन , मस्तिष्क और शरीर का आपस में मिलन ही योग है, योग का अर्थ ही है जोड़ना जो समाज को जोड़ के रखे वही योग है।