पुलिस के सहयोग सेे भूमाफिया कर रहा है अतिक्रमण


कानपुर 25 जून 2019. एक तरफ जिला प्रशासन फुटपाथ और नालियों को अतिक्रमणमुक्त कराने के लिए अभियान चलाने की बात कह रहा है वहीं दूसरी तरफ पुलिस खुद अतिक्रमण करवा रही है। ताजा मामला नौरेयाखेड़ा दादानगर इलाके का है यहां सड़क किनारे भूमाफियाओं द्वारा कराए जा रहे अवैध निर्माण को स्‍थानीय पुलिस का संरक्षण मिलने से लोगों में आक्रोश व्‍याप्‍त है।


इलाकाई लोगों का आरोप है कि गोविंद नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत दादानगर औघोगिक एरिया चौकी इलाके में नौरैयाखेड़ा गांव निवासी कलेक्टर सिंह नामक दबंग नौरेयाखेड़ा टूटी पुलिया के पास की जमीन अवैध रूप से विक्रय कर रहा है। आरोप है कि स्‍थानीय पुलिस का इस दबंग भूमाफिया को पूरा संरक्षण प्राप्‍त है।