पनकी में दबंगों ने छात्र को किया लहूलुहान
 


 

कानपुर (अनुज तिवारी).पनकी थाना क्षेत्र अंतर्गत पनकी पावर हाउस टैम्पो स्टैंड के समीप आज कुछ दबंगों ने एक स्कूली छात्र के साथ मारपीट कर दी। पीड़ित छात्र विद्युत परिषद इंटरमीडिएट कॉलेज में पढ़ता है। 

 

जानकारी के अनुसार पीड़ित छात्र का नाम शुभम त्रिवेदी है जो कि कक्षा 12वीं का छात्र है। स्कूल से छुट्टी होकर वह अपने घर की ओर जा रहा था, तभी कुछ दबंगों ने मिलकर छात्र के साथ बुरी तरह मारपीट की व उसे लहूलुहान कर दिया। रतनपुर निवासी इन दबंगों का क्षेत्र में आतंक व्याप्त है। सूत्रों के अनुसार इनके ऊपर कई मुकदमे पनकी थाने से हैं। पीड़ित छात्र इतना डरा सहमा हुआ है कि वह अपने घर से निकलने से भी डर रहा है।