होटल पर पुलिस ने मारा छापा तो आपत्तिजनक स्थिति में मिले चार जोड़े


कानपुर में पुलिस ने एक होटल में छापेमारी कर आपत्तिजनक हालत में चार लड़की व चार युवकों को हिरासत में ले लिया. जिसके बाद होटल में हड़कंप मच गया. एसपी के मुताबिक होटल के रजिस्टर में कोई एंट्री नहीं थी. वहीं पकड़े गए सभी लड़के-लड़कियां कानपुर की ही बताए जा रहे हैं. इन सभी के परिवारों को थाने बुलाया जा रहा है. साथ ही होटल के खिलाफ भी पुलिस मुकदमा दर्ज किया जा रहा है .



जिसमें थाने में तैनात इस्पेक्टर का दावा है कि उनके थाना क्षेत्र स्थित आशा पैलेस होटल में छापा मारा गया तो होटल के कमरों से पाए गए चार युवकों को गिरफ्तार किया गया है जो रूम में अपनी गर्ल फ्रेंड के साथ अश्लील हरकतें रंगे हाथों पकडे गए थे।  जिनको थाने लेकर पूछताछ तो मालूम हुआ कि वह घर से बहाना बनाकर होटल  में अपनी महिला दोस्तों के साथ रंगरेलियां मना रहे थे पुलिस ने युवको के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करते हुए जेल भेजने का काम किया साथ ही लड़कियों को हिदायत देते हुए उनको घर वापस भेज दिया गया।



हालांकि हरबंश मोहाल पुलिस ने होटल की छापेमारी करते हुए सराहनीय कार्य तो किया है लेकिन वह अपने उस अभियान को भूल चुकी है जिसमें वह नितप्रक्रिया से चेकिंग अभियान के तहत होटल चेकिंग अभियान चलाती थी जिसके कारण होटल संचालकों के नादर खौफ बना रहता था जो धीरे धीरे कम हो चला है जिसका उदाहरण खुद पुलिस का यह गुडवर्क है। इस मामले में एसपी ने कहा है कि पुलिस रोज रोज चेंकिग करती है और अगर ऐसा नही होता तो आज भी इस होटल में लड़के लड़किय नही पकड़ी जाती वही एसपी ने बताया कि होटल मालिक और मैनेजर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जा रहा है और वही पकड़े गये लड़के और लड़कियों की आईडी प्रूफ  होटल के रजिस्ट्रार में नही मिला और पकड़े गये बच्चो को उनके परिजनों को भुलाकर बताया जा रहा है इसी प्रकार एसपी ने बताया कि पहले भी होटल मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया  जा चुका है